अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
नमस्कर, यहां Student द्वारा इनक्वायरी करते समय पूछे जाने वाले सवाल को शामिल किया गया है।
जिसका उत्तर आप प्रश्न पर क्लिक कर देख सकते हैं।
ऑनलाइन इंक्वायरी क्यों करें ?
अगर आप ऑनलाइन इंक्वायरी करते है तो आपको कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
क्या यह संस्थान मान्यता प्राप्त है ?
जी हां बिल्कुल, हमारा संस्थान भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है जो विगत 10 वर्ष से अधिक समय से संचालित है।
क्या CMS & ED कोर्स यूजीसी से मान्यता प्राप्त है ?
आपको अवगत कराना है कि यूजीसी से बैचलर व मास्टर कोर्सेज के लिए मान्यता होता। यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम है यह कोर्स WHO और स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा निर्देशन के अन्तर्गत होता है।
Admission की प्रक्रिया क्या है ?
आप किसी भी कोर्स में ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं जो एक बेहद आसान प्रक्रिया है।
क्या कोर्स फ़ीस को इंस्टालमेंट में जमा कर सकते हैं ?
जी हां बिल्कुल, अगर आप अपनी कोर्स फ़ीस को इंस्टालमेंट में जमा करना चाहते है तो संस्थान से बात कर इंस्टालमेंट बनवा सकते है।
क्या ऑनलाइन फ़ीस जमा और बिल प्राप्त कर सकते हैं ?
जी हां बिल्कुल,आप अपने Student Portal पर, लॉगिन कर फ़ीस जमा कर सकते हैं साथ ही invoice download कर सकते हैं।
CMS ED के बाद सीएमओ कार्यलाय से प्राथमिक उपचार करने के लिए एनओसी कैसे मिलेगा ?
कोर्स पूर्ण होने के पश्चात संस्थान द्वारा इस मामले में उचित मार्गदर्शन किया जाएगा जिससे नियमों का पालन करते हुए आपको आपके जिले के CMO कार्यालय द्वारा एनओसी प्राप्त हो सकें।
संस्थान में मेडीकल से जुड़े कौन-कौन से कोर्सेस है ?
हमारे यहां मेडिकल से जुडे डिप्लॉमा और सर्टिफिकेट कोर्सज लगभग एक दर्जन से अधिक है। जिनमें प्रमुख रुप से CMS & ED, DEMS, BEMS, DNYS, YOGA, DMLT, DPT, WARD BOY etc.